भारत के इस राज्य में है केवल एक ही रेलवे स्टेशन

भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहां पर केवल एक ही रेलवे स्टेशन है.

आज हम आपको बतायेंगे किस राज्य में केवल एक ही रेलवे स्टेशन है.

यह राज्य नार्थ ईस्ट में स्थित है.

इस राज्य का नाम मिजोरम है, जहां पर एक ही रेलवे स्टेशन है.

मिजोरम के इस रेलवे स्टेशन का नाम बइरबी है.

भारत में रेल के सफर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

 सुगमचा और सस्ता किराया होने की वजह से रेल यात्रा लोगों की पंसदीदा यात्रा है,.