आप चाहते हैं कि आपके फेस का ग्लो हमेशा कायम रहें तो केमिकल प्रोडेक्ट के बजाय दादी-नानी के नुस्खे अपनाए
बेसन और दही का पेस्ट चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है. पुराने जमाने में लोग इसका ही इस्तेमाल करते थे
एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लेकर उसमें थोड़ा सी दही को मिलायें. इस पेस्ट को मिक्स करके. चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जायें तो चेहरे को हल्का गीला करके स्क्रब करते हुए साफ करें. ठंडे पानी से चेहरे को धो लें
कैसे इस्तेमाल करें दही और बेसन
बेसन त्वचा को अंदर तक साफ करता है. वहीं दही स्किन का रंग निखाने का काम करती है. दही और बेसन दोनों मिलकर दाग-धब्बे की समस्या को दूर करते हैं
दाग-धब्बे दूर करें
गर्मियों में होने वाली टैनिंग की समय्या को दही और बेसन का पेस्ट दूर करता है. इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से सनबर्न की समस्या भी दूर हो जाती है
टैनिंग को दूर करें
दही और बेसन के पेस्ट से झुर्रियों की समस्या कम हो जाती है
झुर्रियां कम करें
बेसन और दही के पैक से त्वचा हाइड्रेड रहती है
त्नचा हाईड्रेड