केवल रानियों के लिए तैयार होती थी ये साड़ी
साड़ी भारतीय महिलाओं की खास पहचान है. भारत के हर हिस्से में महिलायें साड़ी पहनती हैं.
दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में साड़ी पहनने का रिवाज है.
हमारे देश में हर वर्ग की महिलायें साड़ी पहनती हैं.
कई साड़ियां बहुत ही कीमती होती हैं जिन्हें तैयार करने में सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल होता है.
चंदेरी साड़ी को खास तौर पर रानियों के लिए सोने के तारों से तैयार किया जाता था.
शाही घराने की महिलायें सोने के तारों और कीमती नगीनों से तैयार चंदेरी साड़ी पहनती थीं.
खास मौकों पर चंदेरी साड़ी को सोने के तारों से तैयार किया जाता था.
केवल राजघरानों के कारीगर ही ऐसी साड़ियां तैयार करते थे. ये आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं थी.
एक चंदेरी साड़ी को तैयार करने में कई-कई महीने लग जाते थे.