बोलीविया के सालार दे उयूनी साल्ट फ्लैट्स का अनोखा नमक का मैदान है।
हर साल यहां बाढ़ आने पर यह जगह एक साफ शीशे के जैसी सतह बन जाती है।
बारिश के मौसम में यह शीशा बहुत ही सुंदर नजारा बनाता है।
इस मैदान में नमक की अनोखी हेग्जागोनल या षट्कोणीय पैटर्न बन जाता है।
यहां पालासियो डे साल साल्ट होटल है, जो पूरी तरह नमक का बना है।
सालार दे उयूनी साल्ट फ्लैट्स में 10 बिलियन टन से ज्यादा नमक है।
इसमें 21 मिलियन टन लिथियम भंडार भी है।