मनचाहे पति के लिए इस नदी की होती है पूजा, नदी से आती है बासुंरी की आवाज
नदियों को लेकर हमारे देश में अलग-अलग प्रथायें प्रचलित हैं.
नदियों का समाजिक महल्व भी होता है.
कृष्णा नदी दक्षिण भारत की प्रमुख नदी है. इस नदी को स्वंय श्रीकृष्ण का वरदान प्राप्त है.
श्रीकृष्ण ने इस नदी के किनारे कालिया मर्दन किया थाा. जबसे इस नदी का महत्व बढ़ गया.
लोगों का मानना है कि आज भी नदी के किनारे श्रीकृष्ण की बासुंरी की आवाज आती है.
दक्षिण भारत में कृष्णा नदी का पानी सिंचाई, बिजली समेत अन्य कामों के लिए आता है.
इस नदी को प्रेम पाने वाली नदी भी माना जाता है.
मनचाहे वर की चाहत के लिए लड़कियां इस नदी के किनारे दीप जलाकर पूजा करती हैं.
कहते हैं कि इन नदी के किनारे फूल चढ़ाने और दीप जलाने से मनचाहा वर मिलता है.