हर मौसम में अपना रंग बदल लेती है ये नदी 

दुनिया भर में लाखों नदियां बहती हैं. 

हर नदी अपनी अलग-अलग खासियत के लिए जानी जाती है.

लेकिन हम आपको एक ऐसी नदी के बारें में बता रहे हैं जो हर मौसम में अपना रंग बदल लेती है.

जिस तरह से गिरगिट अपना रंग बदलना जानता है उसी तरह से ये नदी भी अपना रंग बदल लेती है.

इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स है.

इसे लिक्विड रेनबो नदी के नाम से भी जाना जाता है.

ये नदी कोलंबिया के सरानिया दी ला मैकरेना इलाके में बहती है.

नदी का रंग इसके नीचे पैदा होने वाले एक पौधे मैकेनेरिया क्लेविगरा की वजह से बदलता है.