भारत में पहली बार इस शख्स ने खरीदी थी बाइक
पूरी दुनिया में करोड़ों युवाओं का पहला प्यार बाइक के प्रति है.
भारत में भी बड़ी संख्या में युवाओं को बाइक पर सवारी करना पसंद है.
लेकिन आपके दिमाग में कभी बाइक को लेकर ये सवाल तो जरुर आया होगा
भारत में पहली बार किस शख्स ने बाइक खरीदी थी.
किस भारतीय के नाम पर पहली बार बाइक खरीदने का रिकॉर्ड है
भारत में पहली बार बाइक खरीदने का रिकॉर्ड बृजमोहन लाल मुंजाल के नाम है.
बृजमोहन लाल मुंजाल ने साल 1944 में भारत में पहली बार बाइक खरीदी थी.
बृजमोहन लाल मुंजाल हीरो ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन भी थे.