धरती पर कई रहस्यमयी चीजें हैं। इन्हीं में से एक है बोलीविया का सेरो रिको पहाड़, जो इंसानों को खा जाता
अब तक ये पहाड़ 80 लोगों की जान ले चुका है
बोलीविया की पहचान एक ऐसे देश के रूप में होती है, जहां चांदी की कई खदानें हैं लेकिन एक और वजह ये खूब चर्चा में रहता है। यहां सेरो रिको नाम का एक रहस्यमयी पहाड़ है, जो इंसानों को खा जाता है
इस पहाड़ की वजह से यहां हर साल 14 महिलायें विधवा हो जाती हैं
सेरो रिको पहाड़ के नीचे तकरीबन 500 साल पुरानी चांदी की खदाने हैं, जिनमें हजारों टन चांदी छिपी हुई। एक वक्त स्पेन के शासकों ने यहां खूब खनन कराया और लूटकर ले गए
स्पैनिश औपनिवेशिक युग के दौरान पहाड़ से दो अरब औंस चांदी निकाली गई थी
खनन के दौरान इसकी सुरंगों में फंसकर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गवांं दी। इसी की वजह से इसका नाम मिला इंसानों को खाने वाला पहाड़
आज भी इन खदानों में 15000 से ज्यादा खनिक काम करते हैं, और बहुतों की मौत हो जाती है । यहां काम करने वाले लोग 40 साल तक भी नहीं जी पाते हैं
खदान में काम करने वाले श्रमिकों के फेफड़ों में धूल भर जाती है जिससे वो ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहते हैं
मौत से बचने के लिए लोग यहां शैतान से प्रार्थना तक करते हैं। वे खानों के शैतान देवता एल टियो को शराब और सिगरेट के साथ कोका की पत्तियों का प्रसाद भी चढ़ाते हैं। हर सुरंग में एल टियो की एक मूर्ति भी है