ये है धरती का सबसे छोटा गांव
क्या आप दुनिया के सबसे छोटे गांव के बारें में जानते हैं
इस गांव में केवल एक ही महिला रहती है.
ये धरती का सबसे छोटा गांव कहलाता है.
इस गांव का नाम मोनोवी है. यह अमेरिका के नेब्रास्का में मौजूद है.
इस गांव में रहने वाली इकलौती महिला ही गांव की सारी व्यवस्था को देखती है.
गांव में केवल एक महिला का रहना बहुत आश्चर्य करने वाली बात है.
इस महिला का नाम एल्सी आइसर है जो कि अब 90 साल की हो चुकी हैं.
ये महिला साल 2004 से इस गांव में रह रही है.