ये है दुनिया का सबसे उम्रदराज पेड़, उम्र जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान
दुनिया भर में कई तरह के पेड़ पौधे हैं.
क्या आप दुनिया के सबसे पुराने पेड़ के बारें में जानते हैं ?
ये पेड़ अपने आकार और उम्र की वजह से दुनिया भर में मशहूर है.
चिली में पांच हजार साल से भी पुराना पेड़ है.
इस पेड़ का नाम साइप्रेस ट्री (सनौवर) है.
ये धरती का सबसे पुराना पेड़ है.
कहते हैं कि यह पेड़ 5,484 वर्ष का है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ये पेड़ छह हजार वर्षों से भी अधिक पुराने हो सकते हैं
इस पेड़ को दुनिया के सबसे पुराने पेड़ का खिताब मिल चुका है.