ये है भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट
हमारे देश में लगभग 150 एयरपोर्ट हैं.
हर एयरपोर्ट पर जाना किसी के लिए मुश्किल भी नहीं है.
लेकिन हम आपको भारत के उस एयरपोर्ट के बारें में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खतरनाक है.
यहां पर जाने से लोग कतराते हैं.
हम लेह में स्थित टेबलटॉप एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं.
इस एयरपोर्ट का नाम Kushol Bakula Rampochee Airport है. ये 1200 एकड़ में बना हुआ है, जिसके रनवे की लंबाई 2,492 है.
यदि पायलट सही समय पर फ्लाइट को टेक ऑफ या टच डाउन न करे तो प्लेन खाई में गिर सकती है.
इस एयरपोर्ट पर कई बार फ्लाइट लैंड करते समय रनवे पर फिसल जाती है, इसलिए भी इसे सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है.