आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारें में बतायेंगे
इस फूल का नाम 'रैफलेसिया' है. ये इंडोनेशिया में पाया जाता है.
रैफलेसिया फूल बहुत ही बड़े और चमकदार लाल रंग के होते हैं.
इस फूल की लंबाई 2 से ढ़ाई मीटर तक हो सकती है.
लेकिन इस फूल में सड़े हुए मांस की तरह गंध आती है.
रैफलेसिया के बाद बड़े फूलों की लिस्ट में 'टाइटन एरम' आता है.
टाइटन एरम भी इंडोनेशिया में ही खिलता है. इस फूल की लंबाई 10 फीट तक होती है.