ये है भारत की भूतिया नदी, दिन में भी इसके पास से गुजरने से डरते हैं लोग

छोटी-बड़ी मिलाकर भारत में तकरीबन 200 नदियां बहती हैं.

इन नदियों का धार्मिक महत्व के साथ-साथ समाजिक महत्व भी है.

हर नदी को लेकर कोई ना कोई लोककथायें प्रचलित है.

कोई नदी शापित तो कोई नदी भूतिया कहलाती है.

एक ऐसी ही भूतिया नदी है जिसके पास दिन में जाने से लोग कतराते हैं.

गाजियाबाद की हिंडन नदी भूतिया  नदी कहलाती है. 

इस नदी के किनारे कई बार परछाई जैसा दिखने का दावा किया गया है.

बहुत सालों पहले यहां कुछ मछवारे मछली पकड़ने के लिए आए थे लेकिन वो वापस कभी लौट कर नहीं गए.

इस घटना के बाद लोगों के बीच डर बैठ गया और इसे भूतिया नदी कहने लगे.