ये है भारत का खूनी किला, दरवाजे से टपकता है खून

भारत में बहुत सारे किले हैं और हर किले की अपनी-अपनी कहानियां हैं

ये किला बिहार के रोहतास जिला से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रोहतास गढ़ का किला

फ्रांसीसी इतिहासकार बुकानन ने लगभग 200 साल से पहले इस रोहतास गढ़ का किला देखने आए थे

लौटने के बाद उन्होंने एक दस्तावेज में चर्चा की थी कि इस किले के दीवारों से खून टपकता रहता है

उन्होंने ये भी चर्चा की थी कि जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो पता चला कि रात होने के बाद किले से रोने की आवाज आती है

सोन नदी के बहाव वाली दिशा में पहाड़ी पर स्थित इस प्राचीन और मजबूत किले का निर्माण त्रेता युग में अयोध्या के सूर्यवंशी राजा त्रिशंकु के पौत्र और राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व ने कराया था

16वीं सदी में मुसलमानों के अधिकार में चला गया और अनेक वर्षों तक उनके अधीन रहा

किले की चारदीवारी का निर्माण शेरशाह ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कराया था, ताकि कोई किले पर हमला न कर सके

स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई (1857) के समय अमर सिंह ने यही से अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का संचालन किया था