ये है भारत की अदृश्य नदी बहती तो है लेकिन दिखती नही है
भारत में 200 से भी ज्यादा नदियां बहती हैं.
आज हम आपको भारत की अदृश्य नदी के बारें में बताने जा रहे हैं.
ये नदी बहती है तो लेकिन किसी को दिखती नही है.
कहते हैं ये नदी धरती के ऊपर नहीं बल्कि धरती के नीचे बहती है.
क्या आपने इससे पहले कभी भारत की इस अदृश्य नदी के बारें में सुना था ?
तो चलिए आज हम आपको इस अदृश्य नदी के बारें में बतायेंगे.
सरस्वती नदी को भारत की अदृश्य नदी कहा जाता है.
पौराणिक मान्यता के अनुसार सरस्वती नदी एक श्राप की वजह से अदृश्य हो गई थी.
इसलिए ये नदी बहती तो है लेकिन दिखाई नही देती है.