ये है भारत का अनोखा शहर उल्टा लिखो या फिर सीधा नहीं बदलेगा नाम

भारत में एक ऐसा शहर है जिसका नाम उल्टा या सीधा लिखने पर एक ही जैसा रहता है.

ये शहर महानदी के किनारे पर बसा हुआ है.

ये शहर 1 हजार साल से भी अधिक पुराना है.

इसमें कई सांस्कृतिक धरोहर है साथ ही कई व्यापारिक केंद्र भी हैं.

ओडिशा राज्य में स्थित इस शहर का नाम कटक है.

कटक को सिल्वर और मिलिनेयिम सिटी के नाम से जाना जाता है.

कटक पहले ओडिशा की राजधानी हुआ करती थी.