इस भारतीय महिला ने पहली बार पहनी थी बिकनी

आज के दौर में बिकनी पहनना आम बात हो गई है

आज के दौर में हर एक्ट्रेस फिल्मों में या वेकेशंस के दौराव बिकिनी पहने नजर आ जाती हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे पहले बिकनी किसने पहनी थी

5 जुलाई 1946 को पेरिस में शोगर्ल मिशलिन बर्नाडिनी ने डिजाइनर लुईस रेयार्ड के लिए पहनी थी

अमेरिका ने 1946 से 1958 तक कुल 60 एटम बम और हाइड्रोजन बम परीक्षण किए थे। ये विस्फोट बिकनी नाम के मार्शल द्वीप पर किए गए थे और उससे ही बिकनी नाम आया है

पहली भारतीय महिला शर्मिल टैगोर हैं जिन्होंने पहली बार बिकनी पहनी थी

अगस्त 1966 में पहली बार एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए पहना था

शर्मिला टैगोर के बिकनी पोस्टर के बाद नैतिकता और भारतीय महिलाओं की छवि को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई थी

शर्मिला टैगौर के बाद जीनत अमान ने बिकनी पहनी थी

इसके बाद परवीन बाबी और डिंपल कपाडिया जैसी एक्ट्रेसस ने फिल्मों में बिकनी पहनी