इस भारतीय को पहली बार भारत रत्न से किया गया था सम्मानित

2 दिसंबर 1954 को भारत रत्न की स्थापना की गई थी.

राष्ट्रपति के द्वारा भारत रत्न पुरस्कार की स्थापना की गई थी.

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. जो किसी क्षेत्र में असाधारण और सर्वोच्च कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है. 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी. 

उस वक्त तीन महापुरुषों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

पहला भारत रत्न आजाद भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली और वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन को दिया गया था. 

साल 1954 में जीवित लोगों को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया  था. लेकिन 1955 से इसे मरणोपरांत देने का भी चलन शुरु किया गया.

केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन में जारी किया जाता है कि भारत रत्न किसे दिया जायेगा. 

भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को भारत सरकार की ओर से प्रमाणपत्र और मेडल दिया जाता है. उस व्यक्ति को फ्री रेलवे यात्रा मिलती है.