भारतीय महिलाओं के बालों से ये देश करता है अरबों  की कमाई

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारें में बताने जा रहे हैं जो भारतीयों से बाल खरीदने के लिए मशहूर है.

चीन, अमेरिका, म्यामांर और यूरोप भारत से बाल खरीदता है.

लेकिन चीन भारतीयों के बाल सबसे अधिक खरीदने वाला देश है.

भारत से 80 प्रतिशत बालों का कारोबार चीन करता है.

भारतीय बालों में बहुत खासियत है जिसके कारण इनकी बहुत डिमांड है.

खरीददारों का कहना है कि भारतीय बालों में केमिकल का इस्तेमाल ना के बराबर होता है.

यूरोपीय देशों में भारतीय बालों से बने विग का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

भारतीय बालों से बने विग लंबे वक्त तक टिकते हैं.