भारत का यह शहर कहलाता है कॉन्डोम की राजधानी क्या आप जानते हैं
भारत का एक ऐसा शहर भी है जिसे कॉन्डोम की राजधानी कहा जाता है.
महाराष्ट्र के एक शहर को कॉन्डोम की राजधानी कहा जाता है.
महाराष्ट्र के इस शहर का नाम औरंगाबाद है जिसे कॉन्डोम की राजधानी कहा जाता है.
देश में सबसे ज्यादा कॉन्डोम बनाने वाली कंपनियां औरंगाबाद में स्थित है.
पूरे देश में जो कॉन्डोम की सप्लाई होती है उसमें औरंगाबाद की कंपनियों का सबसे अहम रोल है.
हर महीने औरंगाबाद में 10 करोड़ कॉन्डोम बनते हैं. जो अन्य देशों में भी सप्लाई होते हैं.
यहां बनने वाले कॉन्डोम की सप्लाई यूरोप, लैटिन, अमेरिका, अफ्रीका और एशियाई देशों में की जाती है.
कॉन्डोम के प्रोडेक्शन और सप्लाई के कारण ही औरंगाबाद को कॉन्डोम की राजधानी कहा जाता है.