इस बिहारी शख्स ने मॉरीशस को दिलाई थी आजादी

पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनो मॉरीशस यात्रा पर हैं. 

पीएम मोदी के इस दौरे की खूब चर्चा हो रही है.

मॉरीशस हिंद महासागर मे स्थित द्वीपीय देश है. यह काफी खूबसूरत देश है.

मॉरीशस में करीब 67 प्रतिश बिहार और पूर्वांचल के लोग रहते हैं. 

मॉरीशस की आजादी में बिहारी मूल के नेता का प्रमुख योगदान रहा.

बिहारी मूल के निवासी शिवसागर रामगुलाम कुशवाहा ने मारीशस को आजादी दिलाई थी.

 शिवसागर रामगुलाम कुशवाहा को मारीशस का राष्ट्रपिता कहा जाता है.

 शिवसागर रामगुलाम कुशवाहा ने मजदूरों के अधिकारों समेत कई मुद्दों पर अंग्रेजों का विरोध किया था..

 शिवसागर रामगुलाम कुशवाहा मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री बने थे.