महिलाओं में होने वाली वाइट डिस्चार्ज यानी ल्यूकोरिया की समस्या के इलाज के लिए अशोक की छाल बेहद उपयोगी औषधि है. इसका उपयोग करने के लिए आप अशोक की छाल को पानी में उबालें और चाय की तरह पी लें
अगर आप अशोक की छाल का पाउडर पानी में मिलाकर पिएं तो इससे खून साफ होता है जिससे त्वचा पर निखार आता है. इसके सेवन से ऑयली और डल स्किन की समस्या भी ठीक भी हो सकती है
अशोक की छाल हड्डियों के लिए अधिक फायदेमंद मानी जाती है. दरअसल, अशोक के पेड़ की छाल में फ्लेवोनॉयड्स, टैनिन और एनाल्जेसिक जैसे औषधीय गुण होते हैं, जो हड्डियों के लिए जरूरी तत्व होते हैं
अशोक के पेड़ की छाल के सेवन से पेट के कीड़ों को मारने में सहायता मिलती है और ये अपच, कब्ज समस्याओं में भी ठीक करता है