लिवर डैमेज होने से पहले चेहरे पर दिखाई देने लगते हैं ये लक्षण

लिवर डैमेज होने से पहले शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी लक्षण दिखाई देने लगते हैं 

जब लिवर डैमेज होने लगता है तो स्किन और आंखों के सफेद भाग का पीलापन खून में बिलीरुबिन के जमा होने के कारण होता है, जो लिवर डैमेज का संकेत है

स्किन का पीला पड़ना 

लिवर की बीमारी की वजह से  हथेलियों में खून का प्रवाह बढ़ने से त्वचा लाल हो सकती है. लाल हथेली का होना भी लिवर डैमेज का लक्षण है 

लाल हखेली होना

अगर लिवर की समस्या होती है तो एंजियोमास यानी आपकी त्वचा पर लाल से बैंगनी रंग के निशान हो जाते हैं

स्पाइडर एंजियोमास

लिवर के खराब होने से शरीर, विशेषकर चेहरे पर तरल पदार्थ जमा हो सकता है. ऐसे में एडिमा उत्पन्न हो सकती है

सूजन

लिवर डैमेज होने पर शरीर के हार्मोन संतुलन और डिटॉक्सिफिकेशन सिस्टम को बिगाड़ सकती है, जिसके परिणामस्वरूप एक्जिमा या मुंहासे जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं

मुंहासे 

लिवर डैमेज होने पर स्किन पर में अन्य कई परिवर्तन भी हो सकते हैं, जिसमें खुजली, आसानी से चोट लगना या स्किन के रंग में सामान्य परिवर्तन शामिल हैं

खुजली