समर में कूल वाइब्स देने में मदद करेगी ये साड़ियां

गर्मियों में भी कई महिलायें मोटी-मोटी साड़ियां पहन लेती हैं

जिसके कारण उन्हे काम करते हुए बहुत पसीना आता है. गर्मियों से हाल बेहाल रहता है. 

इसलिए मौसम के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरुरी है. 

जानते हैं गर्मियों में कैसी साडी पहनना चाहिए जिसे आप आराम महसूस करें. 

गर्मियों के मौसम में कॉटन की साड़ी पहनना आरामदायक होता है. इनकी हवादार बनावट आपको कूल रखने में मदद करती है.

कॉटन साड़ी 

लिनन की साड़ियां का कपड़ा काफी हल्का होता है, जिससे हवा आसानी से पास होती है और महिलाएं काम करते वक्त भी ठंड महसूस करती है.

लिनन साड़ी 

गर्मी के दिनों में मलमल की साड़ियां भी काफी बेहतरीन होती है, इसे पहन कर महिलाएं गर्मी में पसीने से छुटकारा पा सकती है.

मलमल साड़ी 

गर्मियों के दिनों में अगर जॉर्जेट के कपड़े वाली साड़ी को गर्मी की दिनों में पहनती है, तो उन्हें गर्मी में पसीने से छुटकारा मिलेगा.

जॉर्जेट साड़ी