इन लोगों को बारिश के मौसम में नहीं खाने चाहिए पकौड़े
भारत के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे डाली है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
बारिश का मौसम शुरु होते ही ज्यादातर घरों में चाय के साथ पकौड़े खाने का सिलसिला शुरु हो जाता है.
बारिश में चाय पकौड़े खाने का अपना अलग ही मजा होता है.
लेकिन इस मौसम में कुछ लोगों को भूलकर भी पकौड़े नहीं खाने चाहिए वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.
बारिश के मौसम में हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. इसलिए ऐसी चीजें नहीं खानी चाहिए जो जल्दी पच ना सके. इनमें पकौड़े भी शामिल हैं.
जो लोग फैटी लीवर और कमजोर पाचन तंत्र वाले हैं. उन्हें ऐसे मौसम में तली भूनी हुई चीजों को नहीं खाना चाहिए. पकौड़े खाने से उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है.
बाजार में बिकने वाले पकौड़े को कई बार इस्तेमाल किए गए तेल में पकाया जाता है. जो पेट के मरीजों के लिए किसी जहर से कम नहीं है.
जो लोग एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं उन्हें चाय पकौड़े साथ में नहीं खाना चाहिए. आप लंबे वक्त तक वरना परेशान रहेंगे.
आप चाहें तो उबलते पानी में भी बेसन के पकौड़े बना सकते हैं. वैसे नॉन स्टीक पर कम तेल और अप्पम मेकर पर भी पकौड़े बनाए जा सकते हैं.