साड़ियां हमेशा से ही भारतीय महिलाओं की सुदंरता का प्रतीक मानी जाती हैं। साड़ी में महिलाओं की खूबसूरती और ज्यादा निखर जाती है।
हर साड़ी अपनी अनोखी कहानी को दर्शाती है। साड़ी पर अब बोल्ड ब्राइट्स और भारी बॉर्डर के हावी होने के दिन गए।
इस साल अनकन्वेन्शनल रंग इस बार छाए रहेंगे। मिडनाइट ब्लू से फीयरी कोरल और रीगल पर्पल से अर्दी ग्रीन जैसे रंगों की साड़ियां खरीदें क्योंकि ऐसे डिफरेंट रंगों की साड़ियां ही ट्रेंड में रहेंगी।
इस साल टेक्सचर को सेलिब्रेट करने वाला है, जहां कारीगरों का काम हर साड़ी के फैब्रिक में बोलेगा।
साड़ी ड्रेपिंग केवल सीधा या उल्टा पल्लू के बारे में नहीं है, इसमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं।
इन्ट्रिकेट हैंड एम्ब्रॉएडरी वाले हाई नेक ब्लाउज़ या बैकलेस ब्लाउज़ ट्रेडिशनल ड्रेप को मॉडर्न टच देंगे।