क्रिकेट मैच में अगर किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा पछतावा होता है तो वो रन आउट का है।
हालांकि 5 ऐसे दिग्गज हुए, जो अपने करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए।
क्रिकेट इतिहास का यह रिकॉर्ड आपको हैरान कर सकता है, आइए जानते हैं कौन हैं वो क्रिकेटर जो कभी रन आउट नहीं हुए
पीटर मे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज पीटर मे अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए।
ग्राहम हिक ग्राहम हिक ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 65 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले, वो पूरे क्रिकेट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए।
मुदस्सर नजर पाकिस्तान के बल्लेबाज मुदस्सर नजर भी उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपने पूरे करियर में कभी रन आउट नहीं हुए।
कपिल देव कपिल देव, भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए।
क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड ने अपने करियर में 110 टेस्ट मैच खेले, लॉयड भी अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए।