मोटी और चौड़ी नाक को पतला दिखाने के लिए ये आसान मेकअप टिप्स

मेकअप की सहायता से आप मटी और चौड़ी नाक को भी पतला दिखा सकती हैं।

नाक को सही शेप देने के लिए क्या करें

नाक को सही लुक देने के लिए शॉर्प लुक जरुरी है। कंटूरिंग या ब्रोंजर का इस्तेमाल करने के बाद नोज ब्रिज को परफेक्ट लुक देने के लिए हाई पॉइंट्स पर हाइलाइट करना भी बेहद जरूरी होता है।

नोज को हाइलाइट करने के लिए आप बारीक पार्टिकल्स वाले शिमर पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप ब्रोंजर को नाक पर कैसे लगायें

अगर आपकी नाक मोटी और चौड़ी है और आप मेकअप बिगिनर हैं तो पाउडर या क्रीम कंटूरिंग की जगह ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आपकी नोज को नेचुरल और फ्लॉलेस लुक देने में मदद करेगा और कंटूरिंग के मुकाबले आसानी से ब्लेंड भी हो जाएगा।

नोज कंटूरिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल 

– नोज कंटूरिंग करते समय हल्के हाथों के दबाव का इस्तेमाल करें और ब्रश पर कम प्रेशर लगाकर ही मेकअप प्रोडक्ट को ब्लेंड करें।

– कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट को ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर में लें और धीरे-धीरे कवरेज को बिल्ड करें।

– नोज कंटूरिंग करने के लिए शेड को स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें अन्यथा आपका चेहरा असल टोन से कई ज्यादा डार्क नजर आ सकता है।