नया साल शुरू होते ही बदल जाएंगे ये बड़े नियम, जेब पर होगा असर !  

नया साल शुरु होने में कुछ ही दिन बचे है, नए साल के साथ 1 जनवरी 2025 के देशभर में कई नियमों में बदलाव होने वाला है।

 बदलावों में LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर UPI पेमेंट तक के रूल शामिल हैं, इसका असर हर आम आदमी की जेब पर होने वाला है।

LPG के दाम नए साल पर एलपीजी गैस सिलेडंर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा। 

EPFO का नया रूल 1 जनवरी से EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जा सकता है, बदलाव के तहत राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। 

 UPI 123Pay के नियम RBI ने फीचर फोन से Online Payment की सुविधा के लिए UPI 123 पे की शुरुआत की थी, अब इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का निर्णय किया है। 

शेयर मार्केट से जुड़ा नियम वहीं सेंसेक्ट, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव होने वाला है। अब ये हर हफ्ते शुक्रवार को नहीं बल्कि मंगलवार को होगी।  

वहीं दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है।

किसानों को लोन 1 जनवरी से RBI द्वारा किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा, बीते दिनों RBI ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन लिमिट में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था।