स्नोफॉल के शौकीनों के लिए ये हैं भारत के Top 7 places

भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां हर साल भारी बर्फबारी देखने को मिलती है, भारत में इन जगहों पर सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है।

औली औली में दिसंबर के महीने में ताजा स्नो फॉल होता है, देशभर से स्कीइंग के शौकीन यहां आते हैं, औली में हर साल फरवरी में स्की चैंपियनशिप का आयोजन भी होता है।

मुंसियारी मुंसियारी में दिसंबर के आखिर में यहां सड़कें बर्फ से ढक जाती हैं, यहां दिन के समय तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

मनाली बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने आप मनाली भी जा सकते हैं, इसके अलावा, रोहतांग पास भी स्नो फॉल देखने के लिए शानदार जगह है।

लद्दाख  लद्दाख जैसा लाजवाब स्नो फॉल शायद ही भारत में किसी दूसरी जगह पर देखने को मिले, यहां का खूबसूरत नजारा देशभर के टूरिस्ट को आकर्षित करता है।

पहलगाम स्नो फॉल का नजारा देखने के लिए पहलगाम भी एक शानदार जगह है, कश्मीर की वादियों में छिपे इस खूबसूरत हिलस्टेशन पर दिसंबर में जमकर स्नो फॉल होता।

गुलमर्ग कश्मीर में गुलमर्ग दूसरी ऐसी जगह है जो इस वक्त पूरी तरह से बर्फ में ढक चुकी है, गुलमर्ग में भारी स्नो फॉल से ये जगह किसी 'विंटर वंडरलैंड' में तब्दील हो जाती है।

सोनमर्ग सोनमर्ग का अर्थ है 'सोने का मैदान'. दिसंबर-जनवरी के महीनों में यह जगह पूरी तरह बर्फ से ढक जाती है, यहां से बर्फ से ढकी चोटियां का बेहतरीन नजारा दिखाई देता है।