पेड़-पौधों के बिना इंसान का जीवन अधूरा है. ये हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं साथ ही दुनिया का संतुलन बनाए रखते हैं
लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक पेड़ों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनके पास जाने से ही मौत हो सकती है
ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जिमपी स्टिंगर पेड़ अपने कांटों की वजह से देखने में, तो काफी सुंदर लगता है. लेकिन इसके कांटे बहुत खतरनाक होते हैं. इन कांटों में जहर होता है, जो अगर इंसान के शरीर के अंदर चला जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है
जिमपी स्टिंगर
इस पेड़ को 'पोषमवुड' के नाम से जाना जाता है. इसपर लगे हुए फल पकने के बाद किसी बम की तरह धमाका करते हुए फट जाते हैं, जिसके बाद इसके बीज 257 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में फैल जाते हैं. अगर कोई इंसान इसकी चपेट में आ जाए तो वो गंभीर रूप से घायल हो सकता है. ये पेड़ उत्तर और दक्षिण अमेरिका सहित अमेजन वर्षावन में पाए जाते हैं
पोषमवुड
फ्लोरिडा, कैरेबियन सागर के आस-पास पाया जाने वाला 'मेंचिलीन' नाम का यह पेड़ दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. इस पेड़ पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिसमें लोगों को इस पेड़ से दूर रहने की सलाह दी गई है. इस पेड़ का फल बहुत ही जहरीला होता है, जिसे अगर कोई गलती से भी खा ले तो उसे यह फल मौत की नींद सुला सकता है
मेंचिलीन
इस पेड़ का नाम है 'टैक्सस बैक्कटा', जो यूरोप, अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है. इस पेड़ के हर हिस्से में 'टैक्सीन' नाम का जहर होता है. यह जहर अगर किसी इंसान को दे दिया जाए तो पल भर में उसकी मौत हो सकती है
टैक्सस बैक्कटा
सेर्बेरा ओडोलम को 'सुसाइड ट्री' के नाम से भी जाना जाता है. मुख्य रूप से भारत समेत एशिया के कई देशों में पाए जाने वाले इस पेड़ पर एक जहरीला फल उगता है, जिसे अगर कोई खा ले, तो उसकी जान भी जा सकती है
सेर्बेरा ओडोलम