ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक झीलें जो एक बार पास गया मौत होना है निश्चित

आज हम आपको दुनिया की उन झीलों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनके पास जाना किसी खतरे से कम नहीं है

कराचे झील

यह झील दक्षिण रूस के पहाड़ों के बीच स्थित है. यह दुनिया की सबसे खतरनाक और गहरी झीलों में से एक है. यह झील इतनी खतरनाक है कि अगर कोई व्यक्ति इसके पास 5 मिनट भी खड़ा हो जाए तो उसकी जान जा सकती है क्योंकि 951 में रशिया सरकार ने इस झील का इस्तेमाल रेडियोएक्टिव कचरा फेंकने के लिए किया था. इसी वजह से यह झील इतनी खतरनाक हो गई है

लेक मिशिगन

यह झील दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत लगती है उससे कही ज्यादा खतरनाक है. लोगों द्वारा ऐसा कहा जाता है कि इस झील के पास जानलेवा गैस का बादल छा गया और झील के आसपास मौजूद सभी जीवों की मौत हो गई

बॉयलिंग लेक

इस झील का पानी हर समय उबलता रहता है. यह झील डोमिनिका, कैरिबियन आइलैंड पर है. झील के पास में ज्वालामुखी का क्रेटर होने के कारण यह झील हमेशा गर्म रहती है. इंडोनेशिया में मौजूद कावाह इजेन अम्लीय झील जो कि दुनिया की सबसे ज्यादा अम्लीय झील है

मोनो लेक

ये झील कैलिफोर्निया की सबसे प्राचीन झील मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि झील लगभग 760,000 साल पुरानी है. इस झील में अधिक मात्रा में कार्बोनेट, क्लोराइड और सल्फेट इकट्ठा हो गया, जिस कारण इस झील का पानी इंसानों के लिए जहरीला बन गया

न्योस झील

कैमरून में ओकू ज्वालामुखी पर बनी न्योस झील (Lake Nyos) का पानी भी पलभर में किसी को मौत की नींद सुला सकता है. इसमें कार्बोनिक एसिड होता है, जो घुटन पैदा करता है. यह झील के ऊपर कार्बन डाइऑक्साइड का एक बादल बनाता है. 1986 में ऐसे एक बादल में विस्फोट हुआ थी, जिसकी वजह से दम घुटने से 1,746 लोगों की मौत हो गई थी

किवु झील

रवांडा और कांगो की सीमा पर बनी किवु झील (Lake Kivu) न्योस झील की तुलना में कुछ कम जहरीली है. इसके पानी में मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अत्‍यध‍िक है. पास में ज्‍वालामुखी होने की वजह से इसका पानी दिन प्रत‍िदिन विषैला होता जा रहा है