ये हैं 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

साल 2024 में टेस्ट टीमों ने अपना काम पूरा कर लिया, अब टेस्ट क्रिकेट अगले साल ही खेला जाएगा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में इस साल का अंतिम टेस्ट खेला गया।

दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है, गेंदबाजी में कुछ गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया है, टॉप पांच गेंदबाजों की बात की जाए, तो इंग्लैंड और भारत ने बाजी मारी है।

जसप्रीत बुमराह इस वर्ष बुमराह का कहर देखने को मिला है, उन्होंने सबसे ज्यादा 71 विकेट झटके हैं, बुमराह ने 13 मैचों में यह काम किया है। पांच बार उन्होंने पारी में 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। 

गस एटकिंसन इंग्लैंड के इस गेंदबाज अपने डेब्यू के बाद एटकिंसन ने प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, इस साल खेले गए 11 मुकाबलों में उन्होंने कुल 52 विकेट अपने नाम किये हैं।

शोएब बशीर इंग्लिश प्लेयर्स में बशीर ने तीसरा स्थान हासिल किया है, बशीर ने इस वर्ष खेले गए 15 टेस्ट मुकाबलों में 49 विकेट अपने नाम किये हैं। तीन बार उन्होंने 5 विकेट हॉल प्राप्त किये हैं।

मैट हेनरी न्यूजीलैंड के हेनरी ने ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन टॉप पांच में नाम दर्ज करा लिया, उन्होंने कुल 9 मैच खेलकर 48 विकेट अपने नाम किये हैं, तीन बार उन्होंने पारी में 5 विकेट अपने नाम किये हैं।

रविन्द्र जडेजा बुमराह के बाद टॉप पांच की लिस्ट में दूसरे भारतीय का नाम रविन्द्र जडेजा का है, उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 12 मुकाबले खेलकर 48 विकेट अपने नाम किये हैं। जडेजा ने तीन बार पारी में 5 विकेट हॉल झटके हैं।

इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप हाफ हेयर लुक दे सकती हैं।

इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप हाफ हेयर लुक दे सकती हैं।