इस देश में भीख मांगने पर मिलती है इतनी सजा
दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर भीख मांगने पर कठोर पाबंदी है.
इनमें से एक देश दुबई भी है.
दुबई में भीख मांगना ना सिर्फ मना है बल्कि इस पर कठोर सजा का प्रावधान भी है.
जानते हैं दुबई में भीख मांगने पर क्या सजा मिलती है.
दुबई में भीख मांगने को बुरी नजर से देखा जाता है.
यहां कोई भीख मांगला हुआ पकड़ा जाता है तो उसे 1 लाख रुपए का जुर्माना लगता है.
जुर्माने के साथ-साथ तीन महीने जेल की सजा भी होती है.
दुबई सरकार इस कानून को सख्ती से पेश करती है. ताकि शहर की प्रतिष्ठा बनी रहे.