भारत के इस राज्य में एक भी सांप नहीं है मौजूद, सरकार ने दिया है 'स्नेक फ्री' स्टेट का दर्जा
भारत में ज्यादातर जगहों पर सांप पाए जाते हैं
लेकिन भारत में एक ऐसा भी राज्य है जहां एक भी सांप नहीं है
इस राज्य को सरकार की ओर से 'स्नेक फ्री' स्टेट का दर्जा प्राप्त है.
भारत में पाए जाने वाले सांपों में सिर्फ 17% ऐसे हैं, जो जहरीले या विषैले होते हैं. बाकी सभी सांप विषैले नहीं होते हैं.
केरल एक ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा प्रजाति के सांप मिलते हैं.
जबकि लक्षद्वीप एक ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां पर एक भी सांप नहीं पाया जाता है.
लक्षद्वीप स्नेक फ्री स्टेट है. इसके अलावा ये रेबिज फ्री स्टेट भी है, क्योंकि यहां कुत्ता भी नहीं पाया जाता है.
यहां कौवे जैसे पक्षी बहुतायत में पाए जाते हैं. इस आईलैंड पर साइरेनिया या 'समुद्री गाय' पाई जाती है, जो लुप्तप्राय है.