यहां पर मौजूद है लहू का खेत
अकेलदामा को लहू का खेत कहा जाता है.
लहू का खेत इजराइल, येरुशलम के दक्षिणी भाग में स्थित है.
इसी जगह यहूदा इस्करियोती ने ईसा मसीह को धोखा देने के बाद अपनी जान गंवाई थी.
लहू का खेत उस स्थान के रुप में जाना जाता है, जहां यहूदा इस्करियोती की मृत्यु हुई थी.
यहूदा ने इस खेत में फांसी लगा ली थी. लेकिन रस्सी टूट गई और वो उसका पेट चट्टानी जमीन पर फट गया.
पूरे खेत में यहूदा खून फैल गया था जिससे खेत लाल हो गया. इसलिए इस खेत की मिट्टी लाल है.
यह खेत आज भी मौजूद है और ऐतिहासिक रुप में ईसाई परंपराओ से जुड़ा हुआ है.
लहू का खेत ईसाई तीर्थ स्थल भी बन गया है.