दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां सडकों की बजाए नाव से सफर करते हैं लोग
जी हां, आपने सही सुना। दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां सड़कों की बजाए नाव से सफ़र किया जाता है
यह खूबसूरत और अनोखा गांव नीदरलैंड में बसा हुआ है, जिसका नाम गिथॉर्न है। इस छोटे से गांव को कई लोग नीदरलैंड का वेनिस भी कहते हैं।
नीदरलैंड के गिथॉर्न गांव में सिर्फ नाव चलती है। इस जगह पर रह तरफ आपको पानी नजर आएगा। ऐसे में लोग कहीं भी जाने के लिए नाव का ही इस्तेमाल करते हैं।
इस शांत और शानदार जगह को देखने लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। गिथॉर्न में हर परिवार के पास अपनी एक नाव मौजूद होती है। वहीं, सर्दियों में यहां के नजारे देखने लायक होते हैं।
नीदरलैंड के गिथॉर्न गांव में कार, बस, बाइक आदि न चलने के कारण यहां प्रदूषण नहीं होता है। वहीं, इस जगह पर मौजूद पुल और हरियाली गिथॉर्न की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं
इस गांव में तकरीबन 3 हजार लोग रहते हैं। टूरिस्ट प्लेस होने के कारण यहां लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बोट फ्री में मिल जाती है।
गिथॉर्न में 180 से ज्यादा लकड़ी के पुल मौजूद हैं। इनकी मदद से लोग नहर पार कर पाते हैं। यहां की शांति और अद्भुत दृश्य आपका मन मोह लेंगे।