भारत में बहती है दुनिया की सबसे मीठे पानी की नदी 

दुनिया में ढ़ेर सारी नदियां हैं. नील और अमेजन नदी को दुनिया की सबसे बड़ी नदी माना जाता है

लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे मीठे पानी की नदी के बारें में जानते हैं 

दुनिया में सबसे मीठे जल की नदी कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही मौजूद है 

दुनिया की सबसे मीठे पानी की नदी कर्नाटक राज्य में बहती है 

इस नदी का नाम तुंगभ्रद नदी है. इस नदी की लंबाई 147 किलोमीटर है 

ये नदी वराह पर्वत से निकलती है जिसे गंगमूला कहा जाता है. इस नदी को तुंग कहा जाता है. 

आगे जाने के बाद ये नदी भ्रदा नदी में जाकर मिल जाती है. इसलिए इस नदी को तुंगभ्रदा नदी के नाम से जाना जाता है 

तुंगभ्रदा नदी का पानी पीने के बाद आपको अलग ही आनंद की अनुभूती महसूस होगी. इसलिए  इस नदी के पानी को दुनिया का सबसे मीठा जल माना जाता है.