हाल ही में शुरु हुआ है दुनिया का सबसे नया धर्म
दुनिया में तकरीबन 300 र्म हैं.
लेकिन क्या आप हाल ही में शुरु हुए धर्म के बारें में जानते हैं.
हाल ही में शुरु हुए इस धर्म का नाम अब्राहमी धर्म है.
साल 2020 में ये धर्म अस्तित्व में आया.
साल 2020 में यूएई और बहरीन ने इजरायल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
इस समझौते में अमेरिका भी शामिल था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इन देशों के साथ अब्राहमी करार दिया था.
इस धर्म को बनाने का उद्देश्य था कि ऐसा धर्म जिसका ना कोई धर्मग्रंथ हो और ना कोई पुजारी.
इस धर्म को इसलिए बनाया गया था ताकि इस्लामी, यहूदी और ईसाई धर्म के बीच मतभेद खत्म हो सके.