दुनिया का सबसे खतरनाक त्योहार जिसमें हो जाती है मौत

त्योहार हर्षो उल्लास और खुशी के लिए मनाये जाते हैं, हर धर्म और समुदाय के लोग अलग-अलग त्योहार मनाते हैं

लेकिन आज हम ऐसे त्योहार के बारें में बताने जा रहे हैं जहां खुशी की जगह मातम फैल जाता है

ये त्योहार लोगों को खुश करने के लिए नहीं बल्कि मौत को दावत देता हुआ प्रतीत होता है. ग्रीस में ये खतरनाक त्योहार मनाया जाता है

इस त्योहार में ऐसी परम्पराएं होती हैं कि कई बार लोगों की मौत तक हो जाती है. इस त्योहार को राउकेटोपोलेमोस के नाम से जाना जाता है

इस त्योहार में दो पक्षों के लोगों के बीच भीषण युद्ध लड़ा जाता है. इस युद्ध का तरीका जानकर शायद आपके होश उड़ जाएं.

त्योहार के दौरान 2 प्रतिद्वंदी चर्चों के बीच आपस में खतरनाक रॉकेट एक दूसरे चर्च की ओर दागे जोते हैं. वैसे तो इस युद्ध में छोटे रॉकेटोंं का इस्तेमाल होता है लेकिन इनकी चपेट में आने से भी कई लोगों की मौत हो जाती है

यही वजह है कि इसे बेहद खतरनाक और सबसे अजीब त्योहारों में से एक माना जाता है. कई लोग इस त्योहार में अपनी जान गवां चुके हैं फिर भी ये त्योहार हर साल सेलिब्रेट किया जाता है