भारत ने ईजाद किया था दुनिया का पहला शैंपू
भारतीय महिलायें कई सालों से बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल कर रही हैं.
शैंपू को संस्कृत शब्द चंपू से लिया गया है. चंपू का अर्थ होता है चंपी करना.
बड़े घराने की महिलायें और रानियां बालों को धोने के लिए आंवला और रीठा जैसी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करती थीं.
अंग्रेज जब भारत आए तो उन्होंने देखा यहां ऊंचे घराने की महिलायें बालों को सुंदर बनाने के लिए विशेष पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं.
अंग्रेजों ने इस पेस्ट को ले जाकर अपने वैज्ञानिक को दिखाया.
फिर इसे बोतल में बंदकर उपयोग करने लगे.
अंग्रेजों ने बाजार में फिर इसको शैंपू के नाम से बेचना शुरु किया.