इस नदी का पानी है सबसे स्वच्छ
हम आपको भारत की उस नदी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसका पानी कांच की तरह चमकता है.
मेघालय में एक नदी का पानी इतना साफ है कि आप नदी के पत्थरों को भी आसानी से चमकते हुए देख सकते हैं.
मेघालय की इस नदी का नाम उमनगोट है. इसे भारत की सबसे स्वच्छ नदी माना जाता है.
उमनगोट नदी को डौकी नदी भी कहा जाता है. डौकी एक कस्बा है जो भारत-बंग्लादेश बार्डर पर है.
शिलॉन्ग से करीबन 95 किलोमीटर पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से उमनगोट नदी बहती है.
यहां रहने वाले स्थानीय लोग इस नदी की स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते हैं.
ये नदी जिन गांवों से होकर गुजरती है वहां के लोग इसकी साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखते हैं.