इस मछली की रफ्तार ट्रेन से भी ज्यादा तेज है 

इनमें सभी मछलियों की खूबी भी अलग-अलग है. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में सबसे तेज चलने वाली मछली कौन सी है

क्या आप जानते है कि दुनिया में सबसे तेज चलने वाली मछली कौन सी है

ब्लैक मार्लिन मछली को दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मछली माना जाता है

दुनिया में सबसे तेज चलने वाली मछलियों में ब्लैक मर्लिन का नाम सबसे ऊपर आता है.

ब्लैक मर्लिन की रफ्तार सबसे तेज है. वह दुनिया की सबसे तेज तैरने वाली मछलियों में से एक है

ब्लैक मर्लिन मछली का ऊपरी जबड़ा लंबा होता है, जो तलवार की तरह दिखता है. इनका संबंध स्वोर्डफिश से होता है. क्योंकि इनका ऊपरी जबड़ा उनकी तरह ही लंबा होता है. हालांकि लंबाई उनसे कम होती है

ब्लैक मर्लिन मछली इंडियन और फैसेपिक ओशन में पायी जाती है 

ब्लैक मर्लिन का सांइटिफिक नाम इस्टिओम्पैक्स इंडिका होता है, जिसकी लंबाई 4.5 m (15 फीट) तक पहुंच सकती है. इसलिए ये सबसे बड़ी मर्लिन में से एक है. यह सबसे बड़ी बोनी फिश में से एक भी है. इसका वजन 1,650 पाउंड तक हो सकता है

यह मछली 129km/h की रफ्तार से तैर सकती है. ये स्पीड भारत के औसत ट्रेनों के बराबर है. शरीर की खास बनावट के कारण इस मछली की स्पीड इतनी होती है