भारत की वो नदी जो उल्टी दिशा में बहती है
हमारे देश में नदियों को आस्था का प्रतीक माना जाता है.
हर एक नदी की अपनी कहानी है.
हर नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है लेकिन एक नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
यह नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.
नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.
नर्मदा नदी को पवित्र नदी माना जाता है.
कहते हैं नर्मदा ने विवाह के लिए अनोखी शर्त रखी थी जिसे राजकुमार ने पूरा किया था. लेकिन बाद में नर्मदा ने विवाह करने से इंकार कर दिया.
कहा जाता है इसलिए नर्मदा नदी उल्टी बहती है.