दुनिया में सबसे पहले किस देश के लोगों ने की थी मौसम की भविष्यवाणी

एक लंबे वक्त से ही इंसान मौसम की भविष्यवाणी करने की कोशिश करता रहा है.

आज जानते हैं दुनिया में सबसे पहले किस देश के लोगों ने मौसम की भविष्यवाणी की थी.

दुनिया में सबसे पहले मौसम की भविष्यावाणी बेबीलोन के लोग करते थे.

बेबीलोन प्राचीन मेसोपोटमिया का शहर था.

इस शहर के लोग भविष्यवाणी में काफी विश्वास रखते थे.

बेबीलोन ईरान की राजधानी बगदाद से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बेबीलोन के लोग 650 ईसा पूर्व मौसम की भविष्यवाणी  करतेथे.

बेबीलोन के लोग बादलों के पैटर्न और ज्योतिषीय संकेत के आधार पर मौसम की भविष्यवाणी करते थे.

वो लोग बादलों की चाल और प्रभामंडल जैसी ऑप्टिकल घटनाओं के आधार पर भी मौसम की भविष्यवाणी करते थे.