2400 साल पुराना है लड्डू का इतिहास
दुनिया में सबसे पहले लड्डू का अविष्कार भारत में ही हुआ था.
सबसे पहले लड्डू का अविष्कार औषधि के रुप में हुआ था.
एक विख्यात चिकित्सक सुश्रुत ने लड्डू का अविष्कार किया था.
ईसा पूर्व चौथी सदी में ही भारत में लड्डू का ईजाद हो गया था.
घी-तिल, गुड़-शहद और मूंगफली और अन्य मेवों को मिलाकर गोल-गोल पिंड बनाए थे जिनका नाम लड्डू रखा गया था.
जिन भी मरीजों को सर्जरी की जाती थी,उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए ये लड्डू दिया जाता था.
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घायल योद्धाओं को ये लड्डू दिए जाते हैं.