भारत के इस राज्य पर कभी नहीं शासन कर पाए अंग्रेज
भारत समेत अंग्रेजों ने कई देशों पर हमला कर शासन किया.
भारत में अंग्रेजों ने 200 सालों से भी अधिक तक शासन किया था.
अंग्रेजी सरकार ने भारतीयों पर जमकर जुल्म किए.
लेकिन भारत में एक ऐसा भी राज्य है जिसपर अंग्रेज कभी शासन नहीं कर पाए.
इसके बारें में शायद ही बहुत कम लोगों को जानकारी होगी.
शायद आपको भी इस बात की जानकारी ना हो.
हम जिस राज्य की बात कर रहे हैं उसका नाम गोवा है.
गोवा ऐसा राज्य है जिस पर अंग्रेज कभी शासन नहीं कर पाए.
गोवा पर अंग्रेजों का नहीं बल्कि पुर्तगालियों का शासन था.
1510 में पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा किया था.