आज के दौर में बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण मार्केट में मिलने वाले केमिकल वाले शैंपू भी है जिससे स्कैल्प का नैचुरल बैलेंस खराब होने लगता है
आज हम आपको बाल धोने के नेचुरल तरीके बतायेंगे
थोड़े पानी में दो चम्मच यह सिरका मिलाएं और इसे स्कैल्प और 2-3 मिनट के लिए लगा रहने दें. इशके बाद बालों को साफ कर लें
एपप्ल साइडर विनेगर
बालों की लंबाई के आधार पर रीठा लेकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं. इससे सिर में मसाज करने के बाद 3-4 मिनट के लिए लगाए रखें फिर बाल धो लें
रीठा
बाजार से शिकाकाई लाकर पीस लें या पाउडर लाएं. फिर थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और उससे बालों को धोएं
शिकाकाई
बालों को साफ करने के लिए थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर स्कैल्प पर लगाएं और 5-7 मिनट तक मालिश करें. 15 मिनट बाद बालों को धो लें
एलोवेरा
थोड़ा गर्म पानी करके उसमें 2-3 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं. इससे मालिश करने के आधे घंटे बाद बालों को धो लें
आंवला
थोड़ी मात्रा में पानी लेकर नींबू का रस मिलाएं. इसे स्कैल्प पर अप्लाई करने के 15 मिनट बाद बाल धो लें
नींबू