गर्मियां शुरू होने के साथ ही त्वचा की समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। इस दौरान सनबर्न, स्किन एलर्जी और टैनिंग जैसी समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों में टैनिंग की समस्या होना भी आम बात है। इस दौरान धूप काफी ज्यादा होती है, इसलिए कुछ देर भी धूप में जाते ही हमें टैनिंग होने लगती है।
ऐसे में आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चुकंदर से फेस मास्क बनाकर लगाते हैं, तो इससे आपको टैनिंग से जल्द राहत मिल सकती है। आइए बताते है टैनिंग हटाने के लिए चुकंदर कैसे इस्तेमाल करें।
चुकंदर और दही- टैनिंग हटाने के लिए आप चुकंदर और दही का फेस मास्क लगा सकते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की रंगत निखारने में मदद करते हैं। फेस मास्क के लिए बाउल में 2 चम्मच दही में 1 चम्मच चुकंदर का पेस्ट मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
चुकंदर और बेसन- चुकंदर और बेसन का मास्क टैनिंग हटा देता है। बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 3 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनेगी।
चुकंदर और संतरा - चुकंदर और संतरे से आप चेहरे की रंगत निखार सकते हैं। संतरे के छिलके में विटामिन-सी है जो टैनिंग कम करने में मदद करता है। इसके लिए 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर में 3 चम्मच चुकंदर का रस मिलकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
चुकंदर और एलोवेरा- एलोवेरा जेल सनबर्न और टैनिंग दूर करने में मदद कर सकता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। यह फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 1 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं। इसे सूखने तक चेहरे पर लगाकर रखें।
चुकंदर और मसूर दाल- चुंकदर और मसूर दाल टैनिंग हटाने के लिए अच्छा मिश्रण है। मसूर दाल त्वचा की गहराई से साफ़ करती है। फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच चुकंदर के रस, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच मसूर दाल का पाउडर लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
चुकंदर और चावल - चेहरे पर निखार के लिए चुकंदर और चावल का फेसमास्क फायदेमंद है। इसके लिए 2 चम्मच दही, 1 चम्मच चुकंदर का पेस्ट और आधा चम्मच चावल का आटा मिलाये और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा ताजे पानी से साफ करें।