अगर कोई हेवी साड़ी वियर कर रही हैं तो सोनारिका की तरह गजरा आउटफिट आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
आजकल मेसी पोनीटेल भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। एथनिक वियर हों या वेस्टर्न लुक, ये हर किसी के साथ बहुत सुंदर लगती है। अगर आपको भी बाल नहीं खोलने और बन भी नहीं बनाना, तो ये कंफर्टेबल स्टाइलिश लुक बिल्कुल आपके ही लिए है।
करवाचौथ पर चाहती हैं ग्लैम अंदाज, तो अपनी जुल्फों को बांधना क्यों। उन्हें मौनी रॉय की तरह खुला छोड़ दें। आपके वेवी हेयर्स देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगेंगे। अगर कोई फ्यूजन साड़ी या इंडो वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं, तब तो ये हेयरस्टाइल परफेक्ट होने वा
अगर करवाचौथ पर सूट पहनने का प्लान है तो क्यों ना ओवरऑल लुक को पंजाबी कुड़ी की तरह फ्लांट किया जाए। श्रद्धा आर्या की तरह आप अपने हेवी से सूट के साथ परांदा लगा कर चोटी गूंथ सकती हैं। मांगटिका लगाकर आपका ये लुक एकदम कंप्लीट हो जाएगा। सबसे बेस्ट बात है कि ये हेयरस्टाइल आप बड़ी आसानी से खुद भी बना लेंगी।
आजकल स्लीक बन हेयरस्टाइल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आपने अक्सर सेलिब्रिटीज को इसी हेयरस्टाइल में देखा होगा। आप भी अपने साड़ी या सूट के साथ ये हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। ये देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगेगा और बनाने में तो आसान है ही।
अगर आप बाल भी खोलना चाहती हैं लेकिन काम में इनकी दखलंदाजी भी नहीं चाहिए, तो अंकिता का ये हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसमें आपको बस बालों के हॉफ सेक्शन को ले कर क्लचर या रबर बैंड की मदद से सिक्योर कर लेना है। सूट और साड़ी दोनों के साथ ही ये बेहद स्टाइलिश लगेगा।
अगर आप बालों को खुला छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें जरा स्ट्रेटनर की मदद से बिल्कुल स्ट्रेट कर लें। ये झटपट हो भी जाएगा और देखने में बेहद ही स्टाइलिश और सुंदर भी लगेगा। आप निया की तरह हेयर एक्सेसरीज की हेल्प से इस हेयरटाइल को और भी स्पेशल बना सकती हैं।